scorecardresearch
 

CNG भराने के बाद हिसाब कर रहा था ट्रक ड्राइवर, खलासी ने चला दी ट्रक, सेल्समैन की मौत- Video

धौलपुर में ट्रक में सीएनजी भरवाने के दौरान हादसा हो गया. यहां गैस भरवाने के बाद ट्रक ड्राइवर जब सेल्समैन के साथ हिसाब कर रहा था, उसी दौरान खलासी ने ट्रक चली दी. जिससे सेल्ममैन की मौत हो गई और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement
X
ट्रक ने सेल्समैन को कुचला
ट्रक ने सेल्समैन को कुचला

राजस्थान के धौलपुर में एक ट्रक हादसा हो गया है. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह पेट्रोल पंप का सेल्ममैन है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वह ट्रक ड्राइवर के साथ सीएनजी का हिसाब कर रहा था. इसी दौरान खलासी ने ट्रक चला दी और वह ट्रक कंट्रोल नहीं कर पाया. जिससे ट्रक ड्राइवर और सेल्समैन पर ट्रक चढ़ गया.

सीएनजी भराने के बाद ड्राइवर कर रहा था पैसों का हिसाब

यह हादसा धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके के एनएच -44 पर बोहरा पेट्रोल पंप पर बीती रात को हुआ है. जहां एक ट्रक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने आता है. जब ट्रक में सीएनजी गैस भरी जा रही थी तो ड्राइवर ट्रक से उतर जाता हैं और खलासी ट्रक में बैठा रहता है. ट्रक में गैस भर जाने के बाद पेट्रोल पंप पर बैठे सैल्समेन के पास कुर्सी पर बैठ कर जब ड्राइवर पैसों का हिसाब कर रहा होता हैं, उसी दौरान खलासी ट्रक को स्टार्ट कर देता है.  

यह भी पढ़ें: उन्नाव: दाह संस्कार कर लौट रही बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक दर्जन लोग घायल

इस दौरान खलासी ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाता है और ट्रक दोनों के ऊपर से निकल जाता है व पेट्रोल पंप के केबिन में घुस जाता है. जिससे कुर्सी पर बैठे सेल्समैन की मोत हो गई. हालांकि, गनीमत रही कि केबिन में बैठे कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए. जिससे उनकी जान बच गई.

Advertisement

खलासी की तलाश में जुटी पुलिस


पुलिस ने बताया कि हादसे में पेट्रोल पंप पर कार्यरत 30 वर्षीय सेल्समैन केदार सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी सियापुरा की मौत हुई है. जबकि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. घायल ड्राइवर को भर्ती कराया गया है. जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी खलासी की तलाश शुरू कर दी है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement