scorecardresearch
 

Dholpur: मां की मौत का बदला, भाई ने बहन और 11 महीने के भांजे को उतारा मौत के घाट, नाबालिग के साथ जीजा गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए बहन ट्विंकल और उसके 11 महीने के बेटे की हत्या कर दी. जीजा मिथुन के साथ मिलकर पहले बहन की गला रेतकर हत्या की, फिर मासूम भांजे की गला दबाकर जान ली. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव अलग-अलग जगह फेंके गए.

Advertisement
X
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़के ने अपनी ही बड़ी बहन और 11 महीने के भांजे की हत्या कर दी. यह वारदात उसने अपने जीजा मिथुन के साथ मिलकर की. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है और आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है.

यह घटना 17 जून 2025 की है. धौलपुर के एफसीआई गोदाम के पास महिला ट्विंकल का शव और रेलवे ट्रैक पर उसके मासूम बेटे रुद्र की दो हिस्सों में कटी हुई लाश मिली थी. पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी, पर्ची और मोबाइल फोन मिले. पर्ची पर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतका की पहचान की.

पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

बताया जा रहा है कि ट्विंकल ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. इस वजह से उसकी मां सदमे में चल बसी. मां की मौत से आहत नाबालिग भाई ने अपनी बहन की हत्या की योजना बनाई. वह बहन के पास होशंगाबाद पहुंचा और मथुरा घूमने के बहाने ट्विंकल और भांजे को ट्रेन से धौलपुर ले आया.

मृतका का भाई और पति गिरफ्तार

धौलपुर पहुंचकर उसने अपने जीजा मिथुन को बुलाया और एफसीआई गोदाम के पीछे बहन की ब्लेड से गला रेतकर हत्या की. फिर भांजे की गला दबाकर जान ली और शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या को हादसा दिखाना चाहते थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement