राजस्थान के धौलपुर में एक लाख रुपये के अंतरराज्यीय इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का बीच बजार जुलूस निकाला गया. डकैत को देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने डकैत लुक्का और उसके दो साथियों को बाड़ी के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. लुक्का के खिलाफ 37 मामले दर्ज हैं और इलाके में उसका जबरदस्त खौफ है.
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस बीते दो महीने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर लुक्का की तलाश कर रही थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बसईडांग के इलाके में नियाती के बीहड़ से एनकाउंटर के बाद लुक्का और चार साथियों के साथ उसे गिरफ्तार किया था.
नामी डकैत लुक्का का सिर मुंडवा कर बाजार में घुमाया
पुलिस ने उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार, 60 कारतूस बरामद और दो देसी कट्टे बरामद किए हैं. दो राज्यों का इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का ने साल 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और वर्तमान में यह काफी सक्रीय अपराधी था.
डकैत लुक्का पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, पैरोल से फरार, न्यायिक अभिरक्षा से भागने का संगठित प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखना जैसे करीब 37 मामले एमपी के मुरैना, राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर के साथ यूपी के आगरा और जगनेर में दर्ज हैं. राजस्थान, यूपी और एमपी पुलिस को इसकी तलाश थी. राजस्थान पुलिस द्वारा एक लाख रुपये और एमपी की मुरैना पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
कोर्ट में पेश करने के बाद लुक्का को जेल भेज दिया गया
बाड़ी कस्बे के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के बाद बाजारों से जुलूस निकालते हुए कोर्ट लाया गया. डकैत लुक्का और उसके साथियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि डकैत लुक्का को नियाती के जंगलों में हुई मुठभेड़ के मामले में बाड़ी के कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने डकैत लुक्का और उसके दो साथियों को जेल भेजने के आदेश दिए.