scorecardresearch
 

'पैसे नहीं दूंगा, तुझे मार डालूंगा...', पुलिस वाले की धमकी से तंग आकर कारपेंटर ने खाया जहर

भरतपुर में 30 साल के युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की जेब से परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार एक पुलिसकर्मी और अन्य युवक को ठहराया है. मृतक ने लिखा कि उसने पुलिसकर्मी के घर पर काम किया था. जब उसने काम के बकाया 20 हजार रुपये मांगे तो वह उसे धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा.

Advertisement
X
युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड (फाइल-फोटो)
युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड (फाइल-फोटो)

राजस्थान के भरतपुर में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की जेब से परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. युवक की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है.  

यह घटना कैथवाड़ा कस्बे की है. 30 साल का नानक चंद प्रजापत कारपेंटर का काम करता था. हाल ही में उसने एक पुलिसकर्मी और अन्य युवक के घर पर फर्नीचर का काम किया था. जब नानक चंद ने काम पूरा होने के बाद अपने बकाए रुपये मांगे तो दोनों ने देने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी तो नानक को प्रताड़ित करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.  

नानक के पिता मंगलराम ने सुसाइड नोट के आधार पर कैथवाड़ा थाने में रविवार को मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में  मंगलराम ने बताया कि उसके बेटे से पुलिसकर्मी ने काम करवाकर पैसे नहीं दिए. जब पैसे मांगे तो उसे कई बार धमकाया. जिससे आहत होकर बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. 

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैंने पुलिसकर्मी शाहिद जो जुरहरा थाने पर तैनात है, उसके घर पर फर्नीचर का काम किया था. पूरा काम 60 हजार रुपये में तय हुआ था और उसने फोन पे के जरिए 40 हजार रुपये दिए थे. लेकिन जब मैंने बकाया रुपया मांगा तो पुलिसकर्मी शाहिद ने मुझे धमकी दी और कहा, ''मैं पुलिस वाला हूं, मैं तुझे मार दूंगा और कोई पैसे नहीं दूंगा''. इसी तरह दूसरे गांव बुहापुर के रहने वाले मुस्तफा ने भी काम के बदले मुझे पैसे नहीं दिए.''

Advertisement

उसने लिखा, ''मैंने लकड़ियां उधार लेकर दोनों का काम किया था. अब मैं उधारी कैसे चुकाऊंगा.  शाहिद और मुस्तफा मेरी मौत का कारण हैं. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मेरी कार और फोन छोटे भाई सचिन को दे देना. जय श्री राम हर हर महादेव.'' साथ ही उसने पिता को लिखा कि एचडीएफसी बैंक में बीमा है और सर्वेयर से बात कर लेना जिससे बीमा का रुपया आपको मिल जाएगा. मृतक के पिता मंगल राम द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट और प्राप्त हुए सुसाइड नोट के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इस मामले पर कैथवाड़ा थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि एक 30 वर्षीय युवक नानक चंद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया गया है. मृतक के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement