scorecardresearch
 

ब्रांडेड स्टीकर और लोगो लगे नकली कपड़े... पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर मालिको को किया गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े बनाने का कारोबार चलाया जा रहा था. मुखबिर के सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान दौरान पुलिस ने नकली लोगो, स्टिकर समेत कई कपड़े जब्त किए. वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार लिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते एफआईआर दर्ज की.

Advertisement
X
डुप्लीकेट कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री.
डुप्लीकेट कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले को टेक्सटाइल सिटी के नाम से जाना जाता है. मगर, यहां स्थित एआईओ स्पोर्ट्स और एआईओ ग्रुप ऑफ गारमेंट्स इंडस्ट्रीज ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर नकली कपड़े बनाने का काम कर रही थीं. पुलिस ने शिकायत मिलने पर वहां छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस ने नकली लोगो, स्टीकर और टी-शर्ट, लोअर सहित कई कपड़े जब्त किए हैं.  जानकारी के मुताबिक, प्रताप नगर पुलिस ने पुर रोड स्थित एआईओ स्पोर्ट्स और एआईओ ग्रुप ऑफ गारमेंट्स इंडस्ट्रीज पर छापा मारा.

इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में नामी कंपनियों के नाम से बने डुप्लीकेट रेडीमेड गारमेंट्स बरामद किए. साथ ही पुलिस ने इन कंपनियों के लोगो और स्टीकर भी जब्त किए हैं. जिन्हें कपड़ों पर टैग लगाकर ग्राहकों के साथ धोखेबाजी की जा रही थी. 

ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों ने दर्ज कराई शिकायत 

पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर ने बताया कि इस मामले में सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड और सिविल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनकी कंपनी के ब्रांडेड प्रोडक्ट के डुप्लीकेट लोअर, टी-शर्ट आदि मार्केट में बेचे जा रहे हैं.

Advertisement

इन ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगे कपड़े किए जब्त

इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक शहर देशराज गुर्जर ने प्रताप नगर थाना अधिकारी अरविंद सिंह चारण और पुलिस बल के साथ गारमेंट्स इंडस्ट्री में छापा मारा. तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से वेन हुसेन ब्रांड की 480 हाफ टी-शर्ट, योनेक्स कंपनी का लोगो लगे हुए 35 लोअर, निविया की 285 नकली टी-शर्ट सहित बहुत से कपड़े जब्त किए हैं.

धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत FIR हुई दर्ज 

इसके साथ ही पुलिस ने फर्म के मालिक हर्षित बाफना को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले भी पुलिस ने भीलवाड़ा में देश की ब्रांडेड कंपनियों के नकली रेडीमेड गारमेंट्स की बड़े खेप जब्त की थी. 

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Advertisement
Advertisement