scorecardresearch
 

Heatwave से जैसलमेर में BSF जवान की मौत, तापमान पहुंचा 50 के पार

जैसलमेर में भीषण गर्मी जानलेवा बन गई है, जिले में इन दिनों बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसकी वजह से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक BSF जवान की हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक जवान पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था. बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने अजय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Advertisement
X
हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से BSF जवान की मौत
हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से BSF जवान की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में भीषण गर्मी के दौरान हीट स्ट्रोक से एक BSF जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है, जो पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था. बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने अजय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

शहीद जवान का पार्थिव शरीर जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. वहां से हवाई जहाज के जरिए शव को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. पश्चिमी राजस्थान में स्थित इस बॉर्डर इलाके में गर्मी कहर बरपा रही है. जैसलमेर में तापमान 55 डिग्री तक पहुंच गया है. 

हीट स्ट्रोक से BSF जवान की मौत
 
जवान अजय कुमार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 173 बटालियन की भानु पोस्ट पर तैनात थे. भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल लाया गया. जहां उन्होंने सोमवार (27 मई) की सुबह दम तोड़ दिया.

जैसलमेर में तापमान 55 से 56 डिग्री पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गर्मी से तापमान 55 से 56 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से बॉर्डर पर तैनात जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने अभी तक हीट स्ट्रोक से हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया है. सरकार का कहना है डेथ ऑडिट के बाद यह तय होगा की ये मौतें हीट स्ट्रोक से हुई हैं या फिर दूसरे अन्य कारणों से.

Advertisement

बता दें, जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पारा पहुंचा 55 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी में भी मुस्तैदी के साथ बीएसएफ के जवान तैनात हैं. इस दौरान कुछ वीडियो भी वायरल हुए जहां भीषण गर्मी के चलते गाड़ी के बोनट पर रोटी और पापड़ सिक गए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement