scorecardresearch
 

'6 दिन पहले उठी थी डोली, अब अर्थी क्यों उठ रही...'शादी के बाद नवविवाहित जोड़े की मौत से कोहराम

एक ही परिवार में एक साथ तीन-तीन शव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. माता-पिता, बहनें और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंजू की मां बार-बार यही कहती दिखीं, मेरी बेटी की डोली 6 दिन पहले उठी थी, अब अर्थी क्यों उठ रही है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

Advertisement
X
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े की मौत से कोहराम
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े की मौत से कोहराम

बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाडा तोड़ घाटी में एक हृदय विदारक सड़क हादसे में तीन जिंदगियों का अंत हो गया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए. बोलेरो वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही ने नवविवाहित जोड़े समेत तीन लोगों की जिंदगी छीन ली. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय खमेरा थाना क्षेत्र के नाडा तोड़ घाटी में एक बोलेरो वाहन ने सामने चल रही बाइक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार बोलेरो के आगे लगभग 100 फीट तक घिसटते चले गए. इस दर्दनाक घटना में बाइक पर सवार सुनील, उसकी पत्नी अंजू और अंजू का भाई कन्हैयालाल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने का भी कोई प्रयास नहीं किया. हादसे के समय रोड पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन टक्कर के बाद मौके पर शोरगुल मच गया और ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

नवविवाहित जोड़ा… सिर्फ 6 दिन की शादी

मृतक सुनील और अंजू की शादी को सिर्फ 6 दिन ही हुए थे. दोनों ने हाल ही में विवाह के बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया था और भविष्य के हज़ारों सपने संजोए थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था. इस हादसे में अंजू के भाई कन्हैयालाल की भी मौत हो गई, जो शायद उन्हें सुरक्षित अपने मायके या ससुराल छोड़ने जा रहा था. तीनों मृतक मुडासेल गांव से खेरड़ी पाड़ा की ओर जा रहे थे.

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही खमेरा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया गया. मौके पर मौजूद बोलेरो वाहन और क्षतिग्रस्त बाइक को ज़ब्त कर लिया गया है. मृतक सुनील के पिता भगवानलाल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बोलेरो चालक पर गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग और हत्या का आरोप लगाया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो चालक की पहचान की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. मुडासेल गांव में एक ही परिवार के तीन-तीन शव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. माता-पिता, बहनें और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंजू की मां बार-बार यही कहती दिखीं, मेरी बेटी की डोली 6 दिन पहले उठी थी, अब अर्थी क्यों उठ रही है ग्रामीणों और परिजनों का प्रशासन से यह भी कहना है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और मां-बाप अपनी औलाद को यूं ना खोएं.

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग, और ओवरटेकिंग जैसी आदतें अब रोजाना जिंदगियों को लील रही हैं. प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका असर दिखाई नहीं देता. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी के लिए कैमरे, ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती आवश्यक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement