भारत से पाकिस्तान गई अंजू का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. उसके इंडिया आने और पाकिस्तान में नसरुल्ला से शादी करने की खबरों के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. इसी बीच नसरुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसने बताया कि अंजू का वीजा अब एक साल के लिए एक्सटेंड हो गया है.
नसरुल्ला ने यह बातें पाकिस्तानी मीडिया के सामने खुलकर कहीं. उसने बताया कि पाकिस्तानी सरकार व अधिकारी उनका सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले नसरुल्ला ने 'राजस्थान तक' से बातचीत में कई बातें सामने रखीं. ‘अभी तक अंजू इंडिया में क्यों नहीं आई’? सवाल पर बोलते हुए नसरुल्लाह ने कहा, यह उसकी मर्जी है. जब चाहे वह जा सकती है. अंजू के 4 अगस्त तक इंडिया पहुंचने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि वहां उसको खतरा है. उसकी फैमली को टॉर्चर किया गया है. कैसे लोग हैं वहां?
शादी की खबरों पर नसरुल्ला ने बताया है कि हमने शादी कर ली है. नसरुल्ला ने पहली बार शादी की खबर को कुबूल किया. उसने बताया कि अंजू के साथ उसका निकाह हो गया है.
Pakistan has extended the visa of #Anju (Fatima) for One Year,who entered the country in July, converted to Islam and married Nasrallah, a resident of upper Dir Khyber Pakhtunkhwa, last month. pic.twitter.com/cRky4R3jzU
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 7, 2023
नागरिकता के सवाल पर बोले नसरुल्ला
अंजू को पाकिस्तानी नागरिकता को मिलने को लेकर चल रही खबर पर नसरुल्ला ने चुप्पी तोड़ी. बताया कि वह बीते दिनों अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए वे इस्लामाबाद गए थे. लेकिन अब दोनों खैबर पख्तून इलाके में लौट आए हैं. नागरिकता की खबर को सही ठहराते हुए नसरुल्ला ने पहली बार बोला है कि वह अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए इस्लामाबाद गए थे.
केस दर्ज होने पर बोले नसरुल्ला
अंजू और नसरुल्ला पर शुक्रवार को भिवाड़ी के फूलबाग थाने में पति अरविंद ने केस दर्ज करवाया है. इस पर सवाल पूछने पर नसरुल्लाह ने बताया कि इससे क्या हो गया बताओ? नसरुल्लाह ने कहा केस हुआ है तो होने दो. मैं किसी चीज से नहीं डरता. अंजू के इंडिया आने को लेकर नसरुल्ला ने कहा है कि अगर आप अंजू को सुरक्षा नहीं देते हैं तो जाहिर सी बात है वह भारत नहीं जाएगी. शादी की तारीख को लेकर किए गए सवाल पर नसरुल्लाह ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.
बता दें, अंजू शुरू से ही यह कहती आई है कि वह जल्द ही वापस इंडिया वापस लौटेगी. लेकिन अब नसरुल्ला की बातों से साफ हो गया है कि अगर अंजू को सुरक्षा नहीं मिली तो वह भारत नहीं लौटेगी. उधर, अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अंजू के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी देने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
(अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)