पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 32 वर्षीय नीरज उधवानी की मौत के बाद उनके जयपुर स्थित घर में शोक और गुस्से का माहौल है. नीरज उधवानी जयपुर के जगतपुरा इलाके के रहने वाले थे, आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. नीरज से आतंकी ने उनका आईडी कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद गोली मार दी. नीरज अपनी पत्नी आयुषी उधवानी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे.
जानकारी के अनुसार, आतंकी हमले में नीरज की पत्नी आयुषी, होटल में मौजूद थीं, जब यह हमला हुआ. नीरज का शव बुधवार रात जयपुर स्थित उनके घर पहुंचने की संभावना है. जैसे ही नीरज की मौत की खबर परिजनों को मिली, घर में चीख-पुकार मच गई. परिवार के सदस्य गुस्से और आक्रोश में हैं, और न्याय की मांग कर रहे हैं.
नीरज के बड़े भाई और भाभी आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर हैं, वे तुरंत जयपुर से रवाना हो गए हैं, ताकि वे अपने भाई का शव लाकर परिवार के साथ अंतिम संस्कार कर सकें. नीरज की मां इस दुखद घटना को सहन नहीं कर पा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से दहशत में पर्यटक, सरकार ने एयरलाइंस से कहा- किराया ज्यादा मत लेना!
नीरज के चाचा राजू उधवानी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि हम न्याय चाहते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा. जो अपराधी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
पहलगाम हमले में नीरज के अलावा कई अन्य निर्दोष लोग भी मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. नीरज उधवानी के साथी, रिश्तेदार और स्थानीय लोग इस शोक की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं.