राजस्थान के जयपुर में 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' वाली कहावत एक बार फिर सिद्ध हुई हैं. जहां 4 साल के एक मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया लेकिन फिर भी मौत के मुंह से बचकर वह बाहर आ गया. हालांकि, हादसे के CCTV फुटेज को देखकर हर कोई दंग रह गया लेकिन बच्चे के हौसले के आगे मौत भी जंग हार गई.
घटना जयपुर के मानसरोवर स्थित रवि मार्ग की है. जहां बीते 6 अप्रैल की देर शाम 4 वर्षीय उज्जवल चौधरी घर के बाहर खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार लग्जरी कार उसे रौंदते हुए चली गई. देखें Video:-
हादसे के तुरंत बाद पड़ोसी महिलाओं ने सड़क पर अचेत पड़े बच्चे को संभाला और कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद उज्जवल को अचेत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के चेस्ट और कॉलर बोन में फैक्चर है, साथ ही लिवर में सूजन है.
इधर, उज्जवल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी का कहना है कि बच्चे को उसकी चोट से ज्यादा पुलिस की लचर कार्यप्रणाली उसे ज्यादा दर्द दे रही है. क्योंकि हादसे के 3 दिन बाद भी पुलिस ने लापरवाह कार चालक को अभी तक नहीं पकड़ा है. जबकि CCTV में कार के नंबर साफ नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं, पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी कार चालक ने उन्हें धमकी दी है. पुलिस को अंदेशा रंजिश की भी है जिसके चलते बच्चे को निशाना बनाया गया हो. हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही कार के नबरों के आधार पर चालक की पहचान की है, जो सांगानेर के अशोक नायक के नाम है. लेकिन हादसे के वक्त कार कौन ड्राइव कर रहा था? इसको लेकर पुलिस अभी तक जांच पड़ताल ही कर रही है.