scorecardresearch
 

राजस्थान में इस सरकारी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जिला कलेक्टर को आया ईमेल

राजस्थान में अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिली है. सुबह तड़के करीब 3:45 बजे जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर यह मेल मिला. इसमें दोपहर 3.30 बजे तक मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी दी गई. खबर के बाद से हड़कंप मच गया. परिसर की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
अलवर मिनी सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जिला कलेक्टर को आया ऐसा ईमेल
अलवर मिनी सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जिला कलेक्टर को आया ऐसा ईमेल

राजस्थान में जयपुर के बाद अब अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी मिली है. सुबह तड़के करीब 3:45 बजे जिला कलेक्टर की मेल आईडी पर यह मेल मिला. इसमें दोपहर 3.30 बजे तक मिनी सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी दी गई. मेल की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. सुबह के समय मिनी सचिवालय को खाली करवाया गया. डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता मामले की जांच पड़ताल कर रहा है.

Advertisement

अलवर एडीएम सिटी बीना मावर ने बताया कि पांच थानों की पुलिस जांच कर रही है. डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता भी इस काम में जुटा है. बम निरोधक टीम जयपुर से अलवर पहुंची है. मेल साउथ से भेजा गया है. आईटी टीम उसकी जांच पड़ताल कर रही है. मेल में अलवर में ही सचिवालय को दोपहर 3.30 बजे तक बम से उड़ने की धमकी दी गई है.

बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ. पांच थानों की पुलिस टीम मिनी सचिवालय में तैनात की गई. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम संबंधित विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस मिनी सचिवालय का कोना-कोना चेक कर रही है.

एडीएम सिटी ने कहा कि बम स्क्वायड टीम के क्लीयरेंस के बाद कर्मचारियों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा. उससे पहले किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. जिला कलेक्टर की मेल के अलावा भी आईटी टीम में अन्य जगह भी मेल प्राप्त हुआ है. इससे पहले भी अलवर स्टेशन सहित प्रमुख भावनाओं को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. कुछ दिन पहले जयपुर में स्कूल व रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मेल किस सर्वर से भेजा गया. भेजने वाल कौन है और भेजने के पीछे क्या उद्देश्य था. इन सब सवालों के जवाब पुलिस टीम तलाश रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement