राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित रेवेन्यू अफसर ग्रेड सेकंड और राजस्व अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा में प्रवेश पत्र में जालसाजी करने वाले एक फर्जी कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
अजमेर के एडिशनल एसपी सिटी मोहम्मद खान ने बताया कि राजस्थान लोकसभा आयोग के सहायक अनुभव अधिकारी शिवराज ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरपीएससी की ओर से रेवेन्यू अफसर ग्रेड सेकंड एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित करवाई गई थी. जिसके बाद सफल कैंडिडेट्स के दस्तावेजों का सत्यापन 11 से 13 दिसंबर तक किया जाना था.
सत्यापन में कैंडिडेट महुआ निवासी पुष्पेंद्र कुमार मीणा की ओर से दिए गए दस्तावेज और आरपीएससी के पास मौजूद दस्तावेज का मिलान किया गया, लेकिन इसमें फोटो और दस्तावेज एक समान नहीं पाए गए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया.
एफआईआर के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी से पड़ताल कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इसमें और कोई सम्मिलित है या नहीं? इसे लेकर भी जानकारी जुटाई जानी है.