scorecardresearch
 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गई खुशबू की पहचान DNA से हुई, परिजनों को सौंपा गया शव

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गई खुशबू राजपुरोहित के शव की पहचान DNA जांच के बाद हुई. अस्पताल ने 15 जून को पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा. पति लंदन में स्वागत की तैयारी कर रहे थे, अब गांव में अंतिम विदाई दी गई. परिवार और गांव में मातम पसरा है. जिस बेटी को डोली में विदा किया, उसकी अर्थी आई.

Advertisement
X
 DNA टेस्ट के बाद खुशबू का शव परिजनों को सौंपा गया
DNA टेस्ट के बाद खुशबू का शव परिजनों को सौंपा गया

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों में खुशबू राजपुरोहित भी शामिल थीं. खुशबू लंदन अपने पति विपुल के पास जा रही थीं. लेकिन इस यात्रा से पहले ही किस्मत ने उन्हें छीन लिया.

खुशबू के पिता मदन सिंह और चचेरा भाई उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे. उधर लंदन में पति विपुल और उनके दोस्त स्वागत की तैयारी कर रहे थे. लेकिन हादसे की खबर ने दोनों परिवारों को तोड़ दिया.

DNA सैंपल से खुशबू की पहचान

हादसे के दिन ही खुशबू के पिता ने DNA सैंपल अस्पताल में जमा कराया था. कई दिन बाद जब सैंपल मेल हुआ तो 15 जून को अस्पताल प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया.

खुशबू की पार्थिव देह जैसे ही ससुराल खाराबेरा गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई. बारिश के बीच हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. परिजन बिलख पड़े. यह वही बेटी थी जिसे पांच महीने पहले डोली में विदा किया था. अब उसकी अर्थी को कंधा देना पड़ा.

खुशबू लंदन में अपने पति विपुल के पास जा रही थीं

Advertisement

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ससुराल और पीहर के सारे सपने एक झटके में खत्म हो गए. जिसने भी यह खबर सुनी, उसका दिल दहल गया. बता दें, 
इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोग (229 यात्री (एक जीवित) और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, कुल मौत का अंतिम आंकड़ा सभी DNA टेस्ट होने के बाद साफ होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement