राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड़ रिको थाना क्षेत्र में झपटमारी की एक घटना सामने आई है. देर शाम लगभग 8 बजे एक महिला जब बाजार से घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया. यह वारदात एलआईसी ऑफिस के पास सुनसान सड़क पर हुई. झपट्टा इतना तेज था कि महिला लड़खड़ाकर गिर गई.
घटना की जानकारी देते हुए रिको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महिला रिको आवासीय कॉलोनी की रहने वाली है. वह बाजार से किराने का सामान लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही वह एलआईसी ऑफिस के पास पहुंची, बाइक सवार झपटमारों ने उसके पास से बैग छीन लिया और फरार हो गए.
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीना बैग
यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक सवार संदिग्धों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है.
वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में आबूरोड़ क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बाइक सवार बदमाश सूनसान इलाकों में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. इससे आम लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है. पुलिस प्रशासन पर अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ता जा रहा है.