राजस्थान के जोधपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 5 वर्षीय बच्ची हृदया पुरोहित ने शिव तांडव स्तुति का भावपूर्ण पाठ कर सभी का मन मोह लिया. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस प्रदर्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर हृदया की प्रतिभा की सराहना की.
रैली में शामिल बीजेपी के खांडा फलसा मंडल अध्यक्ष अरविंद पुरोहित की 5 वर्षीय बेटी हृदया पुरोहित ने कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका निभाई. समापन समारोह में हृदया के शिव तांडव स्तुति के पाठ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
तिरंगा रैली के माध्यम से सेवा, शौर्य और पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जालोरी गेट सर्कल से शुरू होकर नई सड़क पर सम्पन्न हुई इस रैली में सर्व समाज और 36 कौम की व्यापक भागीदारी रही, जिसने एकता और शांति का संदेश प्रसारित किया.
तिरंगा यात्रा में लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक शामिल हुए. मार्ग के दौरान देशभक्ति का ज्वार उमड़ा. स्थानीय लोगों, महिलाओं, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने पुष्पवर्षा के साथ रैली का स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं.
रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. यात्रा में 60 से अधिक झांकियां शामिल थीं, जिनमें भारत माता, शिवाजी, महाराणा प्रताप, छत्रपति संभाजी, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी, मंगल पांडे, वीर सावरकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अजीत डोवाल, कर्नल सोफिया कुरैशी और कमांडर व्योमिका सिंह की झांकियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं.