राजस्थान के जोधपुर में बारात निकलने से पहले गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दूल्हा सहित 60 लोग बुरी तरह घायल हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आस-पास से पानी के टैंकर और बालोतरा के फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया.
फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, भूंगरा के रहने वाले सगत सिंह गोगादेव के बेटे की शादी गुरुवार को थी. शाम को बारात जानी थी. इसलिए घर पर मेहमानों के खाने के लिए हलवाई खाना बना रहा था.
इस दौरान सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से पांच सिलेंडर फट गए. पंडाल में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई लोग खाना खा रहे थे. वो भी आग में झुलस गए.
लोगों को बचाने में दूल्हा हुआ घायल
इस दौरान लोगों की मदद करते हुए दूल्हा और उसके पिता भी घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से घर की छतें भी गिर गई हैं. घायलों में महिलाएं-बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे.
वहीं, घायलों का हाल जानने के लिए शेरगढ़ की विधायक मीना कंवर भी अस्पताल पहुंची थी और घायलों का हालचाल जाना था. इस मामले में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया, "हादसे में 60 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इसमें दो बच्चों समते चार लोगों की मौत हो गई है. घायलों को जोधपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है."