लक चिकी लक चिकी चिकी लक चूम चूम... गाने की लिरिक्स याद आते है बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक्टिंग, उनकी अदाएं याद आ जाती हैं. 50 साल के फिल्मी करियर में बॉलीवुड की फिनाॉमिनल एक्ट्रेस 'हवा-हवाई' ने लाखों फैस का दिल जीता है. 2018 में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी फैंस के दिलों में बसती हैं. एक्ट्रेस की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सर्च इंजन गूगल ने उनकी याद में स्पेशल डूडल शेयर किया है. अगर श्रीदेवी आपकी भी पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं तो खेलिए क्विज और दीजिए उनसे जुड़े सवालों के जवाब.
