scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Sridevi Birth Anniversary: क्या आप भी हैं 'हवा-हवाई' के फैन? दीजिए एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़े इन सवालों के जवाब

Sridevi Birth Anniversary: क्या आप भी हैं 'हवा-हवाई' के फैन? दीजिए एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़े इन सवालों के जवाब

लक चिकी लक चिकी चिकी लक चूम चूम... गाने की लिरिक्स याद आते है बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक्टिंग, उनकी अदाएं याद आ जाती हैं. 50 साल के फिल्मी करियर में बॉलीवुड की फिनाॉमिनल एक्ट्रेस 'हवा-हवाई' ने लाखों फैस का दिल जीता है. 2018 में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी फैंस के दिलों में बसती हैं. एक्ट्रेस की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सर्च इंजन गूगल ने उनकी याद में स्पेशल डूडल शेयर किया है. अगर श्रीदेवी आपकी भी पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं तो खेलिए क्विज और दीजिए उनसे जुड़े सवालों के जवाब.

Sridevi

1. एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कितनी उम्र में अपनी पहली फिल्म की थी?

6

4

8

15

2. श्रीदेवी ने अपनी पहली फिल्म किस भाषा में की थी?

हिंदी

कन्नड़

तमिल

मलायलम

3. श्रीदेवी की पहली फिल्म कौन-सी थी?

बाला भारतम

रानी मेरा नाम

सोलह सावन

कंधन करुणै

4. श्रीदेवी की बड़ी बेटी का नाम क्या है?

श्रद्धा कपूर

जाह्नवी कपूर

वीना कपूर

पलक तिवारी

5. इसमें से कौन-सा डायलॉग श्रीदेवी का है?

तेरे दिल में मेरी सासों को पनाह मिल जाए, तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए

एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू

चल धनो! आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है

सवाल के जवाब में सवाल नहीं किया जाता

6. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म कौन-सी थी?

जीरो

चांदनी

मॉम

इंग्लिश विंग्लिश

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement