बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न में देश भर में दशहरा मनाया जाता है. हर तरफ मेले और सजावट के बीच ये त्योहार ढेर सारा उत्साह लेकर आता है. इस साल 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा मनाया जा रहा है. इस दिन रावण दहन की परंपरा है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं रावण से जुड़ा खास क्विज.
