देश के कई हिस्सों में मौसम की मार से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप देखा जा रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात गंभीर हैं, जहां कई शहरों में सैलाब और भूस्खलन ने लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, जिससे नदी किनारे बनी इमारतें और मंदिर जलमग्न हो गए हैं.