विशेष में आज उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई राज्यों में पानी के प्रहार पर बात की गई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों और घाटों पर पानी भर गया है. वाराणसी के 80 घाट और नमो घाट तक पानी चढ़ गया है. बिहार के जहानाबाद में दर्धा और फल्गु नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया है.