महान बॉक्सर मोहम्मद अली को अंतिम विदाई देने के लिए शुक्रवार को हज़ारों लोग उनके गृहनगर केंटकी के लुईविले में जुटे. हेवी वेट चैंपियन और मानवाधिकारों के लिए मुखर रहने वाले मोहम्मद अली की पिछले शनिवार चार जून को गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई थी.