शिकागो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई हमले के आरोपी ने मुंबई की अदालत में जो गवाही दी है, वो पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सबसे बड़ा सबूत है. हेडली ने दो टूक शब्दों में बताया कि मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला पाकिस्तानी फौज और आईएसआई की मदद से हाफिज सईद ने कराया था.
vishesh episode of 8th february 2016 on david headley and pakistan hafiz saeed