ऊंचाई अगर 23 हजार फीट हो तो सोचिए हालात कितने मुश्किल होंगे. अगर खाने के लिए महीनों तक ताजा खाना ना मिले तो हालात कितने चुनौती भरे होंगे. और महीनों सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे तो सोचिए मानसिक हालात कैसे होते होंगे. लेकिन तमाम मुश्किलों और चुनौतियों के बीच हमारे जवान सियाचिन में डटे रहते हैं.