दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दिव्यांश की जान स्कूल की लापरवाही के चलते गई. ये अभी साफ नहीं है कि दिव्यांश खुद वाटर टैंक तक पहुंचा या उसे कोई लेकर गया. लेकिन आजतक को ऐसी तस्वीरें मिली हैं जो साबित करती हैं कि ऐसी जगह पर एक बच्चे के लिए जाना नामुमकिन सा है.