आज सुबह सवा पांच बजे एक नये प्लान पर अमल शुरू हो गया है. ये प्लान वर्टिकल ड्रिलिंग का है जिसमें 86 मीटर के पाइप के जरिये मजदूरों तक पहुंचा जाएगा. इसकी प्रक्रिया आज शुरू हुई जब 20 सेंटीमीटर चौड़ी एक पाइप से मशीन ने बोरिंग शुरू की. देखें विशेष में स्पेशल रिपोर्ट.