धरती का करीब तीन चौथाई हिस्सा समंदर से घिरा है और वो समंदर हमारी आपकी बेहतर जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन इंसान की करनी से आज उस समुद्र का ही दम घुटने लगा है. इंसानी दखल की वजह से लहरों के नीचे कॉर्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा इतनी बढ़ गयी है कि अब दर्द से कराह रहा है समंदर.