पंजाब में सतलुज और रावी नदियों में आई बाढ़ से नौ जिले प्रभावित हैं, जिसमें 1300 से ज्यादा गांव शामिल हैं. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,00,000 हेक्टेयर खेती की जमीन पर फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे खाद्यान्न संकट की आशंका है. फिरोजपुर में सतलुज नदी छह किलोमीटर तक फैल गई है.