जनवरी में कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली में ठंड, कोहरा और शीतलहर की तीव्रता जारी है. कश्मीर के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है और डल झील जम चुकी है, वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फ कम दिख रही है. कश्मीर में सेना की मेडिकल टीमें दूरदराज के गांवों में सहायता कर रही हैं. दिल्ली में शीतलहर और कोहरे के कारण परेशानी बढ़ी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.