आतंक के साए में जी रहे इराक में दो हफ्ते के भीतर एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए. लेकिन एक हत्या ने सबको दहला दिया, क्योंकि उसमें बदले की वो बारूद नजर आती है, जो कहीं इराक को ही भस्म ना कर दे. इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फांसी की सजा सुनाने वाले जज रऊफ रहमान को आईएसआईएस के आतंकवादियों ने फांसी पर लटका दिया.