बार-बार युद्ध से दो चार होने वाला इराक इस बार गृह युद्ध झेल रहा है और झेल रहा है सबसे भयंकर आतंकवादी हमला. लेकिन उस आतंकी हमले की तपिश में हिंदुस्तान के कई परिवार झुलस रहे हैं. इराक में 40 लोगों को आतंकवादियों ने अगवाकर लिया. उनकी जान खतरे में है और हिंदुस्तान परेशानी में.