पहले दोस्ती, फिर प्यार, फिर इकरार, फिर कारोबार... अब तकरार, संगीन आरोपों की बौछार.. जी हां बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री प्रीति जिंटा और बड़े बिजनेस घराने के वारिस नेस वाडिया के रिश्तों की कुल जमा यही कहानी है. मामला थाने तक पहुंच गया है. प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़, गालीगलौज और धमकाने का आरोप लगाते हुए मुंबई में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.