scorecardresearch
 
Advertisement

प्यार से तकरार और तकरार से आरोप तक

प्यार से तकरार और तकरार से आरोप तक

बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन प्रीति जिंटा ने अपने पुराने दोस्त और आईपीएल टीम पार्टनर नेस वाडिया पर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, उसके पीछे क्या वही वजह है, जो बताई जा रही है. क्या नेस वाडिया ने प्रीति से बदतमीजी और गाली-गलौज की थी. इन सवालों पर मुंबई पुलिस माथापच्ची कर रही है लेकिन एक एंगल कारोबार को लेकर लफड़े का भी आ रहा है.

Advertisement
Advertisement