पहलगाम हमले के बाद भारत ऐक्शन मोड में है, भारत की तीनों सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं. भारत की गरज के आगे पाकिस्तान पस्त है. पाकिस्तानी हुक्मरान गीदड़भभकी दे रहे हैं, कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई पलटवार करने की बात कह रहा है. इन सबके बीच भारत अपनी सैन्य तैयारी को पुख्ता कर रहा है. देखें विशेष.