50 का दशक दिलीप कुमार और राज कपूर का था. तो 60 का दशक राजेश खन्ना और देव आनंद का था और फिर आया 70 का दशक, जिसने इंडस्ट्री को धर्मेंद्र जैसा सुपरस्टार दिया. पहला ऐसा हीरो जो हर Genre में फिट थे. एक्शन हीरो तो जबरदस्त थे ही रोमैंटिक फिल्मों के भी बादशाह थे. और कॉमेडी टाइमिंग्स तो ऐसी थीं कि बड़े बड़े एक्टर धरम जी के आगे पानी भरते थे. इसीलिए साल 1973 में उन्होंने एक साथ 9 हिट फिल्में दे दीं.