दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दुबई में शाम होते-होते ओस गिरने की संभावना है, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह आठ नंबर तक बल्लेबाजी और छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ मैदान में उतरी है.