74 साल का बूढ़ा या 74 साल का जवान. यकीनन हर हिंदुस्तानी अन्ना हजारे का आंदोलन देखकर हैरान है. आखिर अन्ना की ताकत का राज़ क्या है. कोई कैसे इस उम्र में इतनी ताकतवर ख्वाहिशों का मालिक बना बैठा है. इस बेहिसाब ऊर्जा का रहस्य क्या है. इन तमाम सवालों के उस पार एक बेहद साधारण चीज है. आइए देखें इस दाल-रोटी का दम.