अगर 50 साल पहले एक मामूली बढ़ई के बेटे ने आसमान के पार उड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई होती तो शायद अंतरिक्ष हमारे लिए रहस्य ही होता. 12 अप्रैल 1961 को तब के सोवियत संघ के अंतरिक्षयात्री यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी. बीते 50 साल में तो कितने ही लोग अंतरिक्ष का चक्कर लगाकर धरती पर लौट चुके हैं, लेकिन पहली अंतरिक्ष यात्रा की यादें लाजवाब हैं.