scorecardresearch
 

अमेरिकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी का सफर खत्म

अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा सफर करने वाला यान डिस्कवरी आखिकरकार पृथ्वी पर वापस लौट आया. अपने अंतिम सफर के साथ ही स्वर्णिम दिनों की याद ताजा करते हुए अब यह संग्रहालय में दर्शकों के उत्साह का गवाह बनेगा.

Advertisement
X
डिस्कवरी
डिस्कवरी

अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा सफर करने वाला यान डिस्कवरी आखिकरकार पृथ्वी पर वापस लौट आया. अपने अंतिम सफर के साथ ही स्वर्णिम दिनों की याद ताजा करते हुए अब यह संग्रहालय में दर्शकों के उत्साह का गवाह बनेगा.

डिस्कवरी केनेडी अंतरिक्ष केंद्र पर 16:57 जीएएमटी पर उतरा. अंतरिक्ष केंद्र की जमीन छूने के साथ ही 27 वर्ष तक बागडोर संभालने वाला यह यान सबसे अधिक दूरी और अन्य तीन यान के मुकाबले लंबे समय तक चलने वाला यान भी बन गया है.

जब डिस्कवरी रनवे पर आया कमांडर स्टीव लिंडसे ने कहा कि ह्यूस्टन डिस्कवरी के लिए अंतिम पड़ाव है.

ह्यूस्टन में नासा मिशन कंटेल ने डिस्कवरी के पूरे काल में 37 मिशन को रेखांकित करते हुए कहा कि इस यान ने अंतरिक्ष में 365 दिन का समय गुजारा और इस दौरान इसने करीब चौबीस करोड़ दस लाख किलोमीटर का सफर तय किया.

Advertisement
Advertisement