मुंबई और अहमदाबाद में आतंकवादी हमले की आशंका खुफिया एजेंसियों ने जतायी है. ऐसे में राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा से आतंकवादियों के घुसपैठ का डर बना रहता है. लिहाजा उस रेतीली सीमा पर सुरक्षा बल के जवान दिन रात डटे रहते हैं. इस समय जब मौसम का पारा गिरकर वहां भी जीरो डिग्री पर पहुंच गया है, जवान उसी मुश्तैदी से तैनात हैं.