समुद्र के रास्ते एक बार फिर आतंकी दाखिल होना चाहते हैं भारत की सरहद और फिर दुहराना चाहते हैं 26/11 का खूनी मंजर. ये चेतावनी दी है खुफिया एजेंसियों ने. सुरक्षा एजेंसियों की भी तैयारी पुख्ता है. नौसेना और कोस्ट गार्ड के ऑपरेशन रक्षा में आतंकियों की हर चाल का जवाब है.