सर्दी और बर्फ की मार झेलने के आदी यूरोप के लोग भी इस साल की बर्फबारी से बेहाल हो चुके हैं. लंदन से लेकर पेरिस तक, बोस्निया से बर्लिन तक..सब कुछ बर्फ में दफन होता दिख रहा है. कुदरत ने मानो सबको कैद करने के लिए अपना डीप फ्रीज़र खोल दिया है, जिसमें जाकर जम गई है आधी दुनिया.