अमेरिका के पूर्वी हिस्से में बीते सप्ताह आए बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या कम से कम 22 हो गई है. तूफान के कारण बिजली गुल है और हजारों लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
मैसाचुसेट्स आपात प्रबंधन एजेंसी के साथ काम कर रहे पीटर विलियम ने बताया कि यहां अब तक तूफान से छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई. एक अन्य मौत की वजह की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चार लोग कार्बन मोनोआक्साइड की वजह से मारे गए हैं. एक व्यक्ति की मौत बिजली की तार के चपेट में आने और एक अन्य की मकान में आग लगने से हुई.
न्यू जर्सी शहर में आठ लोगों की मौत की खबर है. अधिकारियों का कहना है कि 831,000 लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रभावित इलाकों की मदद के लिए आपात घोषिणा से जुड़े एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत प्रभावित स्थानों पर सहायता सामाग्री तत्काल भेजी जा रही है.