पाकिस्तान में फैसलाबाद के जनाब कारी मुहम्मद याकूब फैसलाबादी हैं, जिनकी 4 बीवियां हैं और 28 बच्चे हैं. इसमें 19 बेटे और 9 बेटियां हैं. पाकिस्तान के रिपोर्टर यासिर शामी ने कारी साहब का इंटरव्यू किया तो बिल्कुल उसी अंदाज में जैसे आयतें पढ़ी जाती हैं और शुरुआत में कारी साहब ने भी आयत पढ़ने के अंदाज में ही इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. 24 दिसंबर को ये इंटरव्यू यू ट्यूब पर अपलोड किया गया और अब तक लाखों लोग इस इंटरव्यू को देख चुके हैं. दुनियाभर में ये इंटरव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कारी साहब के बड़े बेटे की उम्र 37 साल है और सबसे छोटा बच्चा ढाई महीने का है. मुहम्मद याकूब के बड़े बेटे ने भी 4 शादियां की हैं और उसके भी अब तक 13 बच्चे हो चुके हैं. देखें वायरल टेस्ट.