उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में गंगा किनारे वोटरों की राजनीति का विमर्श हो रहा है. पिछली बार बीएसपी से सांसद रहे दानिश अली ने पार्टी छोड़ी और कांग्रेस में शामिल हो गए. 40 साल से कांग्रेस यहां नहीं जीती है और समाजवादी पार्टी को भी एक लंबा अरसा यहां पर जीते हुए हो गया है. क्या कहता है वोटर 'गंगा किनारे वाला'? देखें श्वेता सिंह की रिपोर्ट