संभल में सर्वे जारी है. पहले 5 तीर्थ और 19 कुओं का सर्वे हुआ. फिर ASI ने संभल के प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर का सर्वेक्षण भी किया। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पुजारी से जानकारी भी ली. इसी के साथ ASI द्वारा मंदिर के अंदर गुंबद पर बनी हुई कलाकृतियों को भी अपने कैमरे में कैद किया। देखें न्यूज बुलेटिन.