महिलाओं से हैवानियत को लेकर मणिपुर में उबाल है तो बंगाल में सवाल है. बीजेपी ने बंगाल में महिलाओं से दरिंदगी पर ममता को घेरा. कल बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने रोते हुए बीजेपी कार्यकर्ता से हैवानियत को बयां किया तो आज टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने उसी अंदाज में आंसू के साथ बीजेपी से सवाल किया.