2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है. इसके मद्देनजर आजतक ने एक खास कार्यक्रम के जरिए महाराष्ट्र में जनता की मूड को जानने की कोशिश की. आजतक की संवाददाता विद्या ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मुंबई से शिरडी के बीच सफर किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, शिवसेना और विपक्ष गठबंधन को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की. देखें रिपोर्ट.
2024 Lok Sabha elections are near. Aaj Tak correspondent Vidya traveled with passengers on the Vande Bharat Express between Mumbai and Shirdi. During this, she tried to know their opinion regarding the BJP, Shiv Sena, and opposition alliance. Watch report.