Russia-Ukraine War: कीव पर नियंत्रण की लड़ाई इस युद्ध का अंतिम मोड़ होगा. कीव के अलावा यूक्रेन के कई शहरों में रूस के सैनिक मौजूद हैं. रूस की सेना या तो शहरों को अपने नियंत्रण में ले रही है या फिर उन्हें तबाह कर दे रही है. कीव की सड़कों पर अभी रूस के टैंक नहीं हैं लेकिन यूक्रेन के कई शहरों में रूस के टैंक, रॉकेट और मिसाइलों ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. रूस ने अपने हमलों से यूक्रेन के बसे बसाए शहरों को खंडहरों में बदल दिया है. देखें वीडियो.
Ukraine Russia War: Russia has intensified its missile attack on Kyiv on day 9 and claims that it has destroyed Ukraine military infrastructure elements. Watch this video to know more about Kyiv attack.