किसानों के दिल्ली कूच को पुलिस ने आज पूरी तरह रोक रखा है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है. उधर जालंधर में 32 किसान संगठनों ने बैठक की. किसानों के एक संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल पंजाब में रेल रोकने का ऐलान किया है. देखें किसान आंदोलन से जुड़े लाइव अपडेट्स.