सोमनाथ में जहाँ सोमनाथ स्वाभिमान पर्व शुरू हो चुका है. यह पर्व हजार वर्षों की आस्था और संघर्ष की याद दिलाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. हजारों साधु संत, मंत्रोच्चार, शंखनाद और डमरू की आवाजें मंदिर परिसर में गूँज रही हैं. सोमनाथ मंदिर केवल एक पूजा स्थल नहीं बल्कि भारत की आत्मा और गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है. मंदिर पर सत्रह बार आक्रमण हुए लेकिन हर बार इसे पुनः बनाया गया.